गुलाबी ठंड का लुप्त उठा गहरी नींद में सोना...ट्रक चालक को पड़ा बड़ा महँगा 4 लाख की सामाग्री हुई पार
राजधानी
रायपुर के धरसीवां क्षेत्र का मामला जहां उक्त क्षेत्र में खड़ी ट्रक से करीब 4 लाख रुपयो की चोरों ने पार कर
दिया | जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा शिकायत दर्ज कराते
हुए बताया कि उक्त कंपनी की खड़ी ट्रक से करीब 4 लाख रुपए कीमत की कॉस्मेटिक
सामाग्री चोरी हुई है। साथ ही उक्त कंपनी ने यह भी जानकारी दी की नागपुर स्थित
कंपनी गोडाउन से 9 लाख रुपए
कीमत का 478 बॉक्स में माल भरकर उक्त ट्रक निकला था | जो रायपुर पहुँचने पर
उक्त ट्रक का चलाक के सो जाने के दौरान उक्त 165 बॉक्स सामाग्री जिसकी कीमत करीब
4 लाख रुपए
होगी | उक्त सामाग्री ट्रक से गायब हो जाने पर उक्त ट्रक के चालक द्वारा उक्त मामले
की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दी गई | के पश्चात् उक्त महाराष्ट्र पुलिस द्वारा
जीरो पर अपराध कायम कर धरसींवा थाना में नम्बरी अपराध दर्ज करने हेतु उक्त प्रकरण
को स्थान्तरित कर दिया गया। तथा धरसीवां थाना पुलिस के
अनुसार उक्त घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों को खंगालने के पश्चात्
उक्त मामले की जाँच शुरू की जायेगी ।
0 comments:
Post a Comment