शादी समारोह में सिगरेट पीने से मना करने पर मचा
बवाल...कांग्रेस विधायक समर्थको ने 2 महिला सहित अन्य लोगों को जमकर पीटा 24 घंटे के अन्दर
आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस को दिए अल्टीमेटम जो बना सिर दर्द
राजधानी रायपुर का एक धमाकेदार मामला प्रकाश में
आया है | जहां उक्त रायपुर शहर के दबंग कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय के संरक्षण
में उनके कार्यकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे कानून को ताक में रखकर खुलेआम
गुंडागर्दी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शादी समारोह कार्यक्रम में आये एक परिवार
को सिगरेट पीने से मना करने को लेकर बड़ा बवाल उत्पन्न हो गया | उक्त बात को लेकर उक्त परिवार के लोगो की शादी
समारोह में जमकर पिटाई कर दी गई उक्त वजह से घबरा कर वे सभी उक्त शादी समारोह से बड़ी
जल्दी भाग कर वापस अपने घर लौट आये के पश्चात भी उनके घर मे घुसकर उक्त लोगों पर
जानलेवा हमला भी किया गया. उक्त हमले में दो महिलाये जो गंभीर रूप से घायल हो गई है | उक्त जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में उक्त
प्रकरण को लेकर गुढियारी थाने का घेराव
किया गया | उक्त परिवार का कहना है, कि पुलिस को विधिसम्मत कार्यवाही करने से रोका जा
रहा है, फ़िलहाल उक्त प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है | लेकिन उक्त आरोपियों
की अब तक गिरफ्तारी नही हो पायी है। उक्त दोनों महिलाओ में अंजली सोनी के सिर में
गंभीर चोट आई है, उनका सर फट गया है. जिसमे 9 टांके
भी लगे है वही सोनिया कुमार के पैर में घातक वार किया गया है, उक्त सोनिया कुमार के पैर में करीब 21 टांके लगाये गये है व आशीष कुमार के सर पर 8 टांका
लगा है,सुमति
कुमार को भी चोट आई है. इतना होने के बाउजूद भी उक्त आरोपीगण खुलेआम घूमते नजर आ
रहे है, तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पीड़ित
पक्ष द्वारा गुढियारी
थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम
दिया गया है यदि उक्त सभी
आरोपियों को गुढियारी थाना प्रभारी गिरफ्तार नही कर पाते है तो पीड़ित पक्ष ने 29 तारीख
को उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होने की बात कही गई है | बताया जा रहा है की उक्त
मामला राजनितिक उबाल मार खौल रहा है उक्त वजह से वहा का माहौल बड़ा गर्म हो चूका है
|
0 comments:
Post a Comment