Your Ad Here!

एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को बुआ की बरसी में शामिल होना पड़ा बड़ा महँगा...सूनेपन का फायदा उठा चोरों ने घर का ताला तोड़ पार किये सोने-चाँदी के जेवर सहित नगदी रुपये

एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को बुआ की बरसी में शामिल होना पड़ा बड़ा महँगा...सूनेपन का फायदा उठा चोरों ने घर का ताला तोड़ पार किये सोने-चाँदी के जेवर सहित नगदी रुपये

बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र झल्फा का एक सेवानिवृत्त कर्मचारी जो अपने घर में ताला लगा परिजनों सहित अपनी बुआ की बरसी में शामिल होने गया था। उक्त दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठा उक्त सूने घर का ताला तोड़कर उक्त घर में रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी रुपयों को पार कर दिया। के पश्चात् उक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत पर हिर्री पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है।  उक्त राम प्रताप साहू उम्र 55 वर्ष जो निजी कंपनी का सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा वह हिर्री थाना क्षेत्र के झल्फा का निवासी है | एवं दिनांक22/01/2021 दिन  शुक्रवार को वह अपने परिवार सहित अपनी बुआ की बरसी में शामिल होने अपने घर में ताला लगाकर बिल्हा से पोड़ी गया था । के पश्चात् दिन सोमवार दिनांक 25/01/2021 को उसका पड़ोसी श्रवण कुमार साहू ने उसे फोन कर बताया कि आपके घर का दरवाजा खुला पड़ा है। उक्त खबर पाते ही वह संध्या करीब 6 बजे के दरमियान अपने परिवार सहित अपने घर वापस आकर देखा तो वास्तव में उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। तथा अंदर के तीनों कमरों का दरवाजा भी खुला पड़ा था। उक्त चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की फुल्ली, झुमका, चांदी का चूड़ा, करधन, कांसे की थाली, तांबे का लोटा, पीतल की बाल्टी, सहित नकदी 6 हजार रुपये को पार कर दिए थे।  एवं उक्त चोरों ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देकर कोई सुराग नही छोड़ा था | तथा उक्त  घटना की शिकायत उक्त पीड़ित सेवानिर्वित कर्मचारी द्वारा दर्ज कराये जाने पर हिर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त घर का पुलिस द्वारा सबसे पहले मुआयना किया गया । तथा पुलिस ने देखा की उक्त चोरों ने उक्त घटना स्थल पर कोई सुराग ही नहीं छोड़ा था । तब पुलिस ने उक्त क्षेत्र के करीब रहने वाले लोगों से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ कर उक्त ग्राम के संदेहियो के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। वही उक्त चोरों द्वारा कोई सुराग नही छोड़े जाने से उक्त मामला पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है |

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment