Your Ad Here!

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर...24 नक्सलियों ने किये आत्म समर्पण,पुलिस को मिली राहत

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर...24 नक्सलियों ने किये आत्म समर्पण,पुलिस को मिली राहत

दंतेवाड़ा जिले का मामला जहां पुलिस कुछ राहत मिली है | कारण की उक्त दंतेवाडा जिला में 12 महिलाओं सहित कुल 24 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है । उक्त संबंध में दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जानकारी देकर बताया कि उक्त नक्सली जो दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे तथा उक्त नक्सलियों ने दिन मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक पल्ल्व ने कहा कि उक्त समर्पण करने वाले नक्सलियों में से तीन नक्सलियों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का  इनाम घोषित की गई थी। उक्त आत्मसमर्पण करने वाले ईनामी नक्सलियों में चिकपाल जंगलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख आयतु मुचाकी (31), चिकपाल स्कूलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख बामन डेंगा सोढ़ी (40) और कमली मड़कम (32) के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है की इस प्रकार नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण कर दिए जाने से पुलिस को कुछ राहत मिली है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment