कोल्यांचल क्षेत्र में सट्टा-जुआ व् नशे का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा... आंखिर जिम्मेदार कौन
कोरिया जिला अंतर्गत झगराखाण्ड कोल्यांचल क्षेत्र में सूत्रों के अनुसार इन दिनों जगह-जगह पर अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है| वहीं जुआ फड़ एवं सट्टे का कारोबार भी बड़े जोरों पर फल-फूल रहा है बताया जा रहा है कि उक्त वजह से कई श्रमिक साहूकारों के कर्जदार भी हो गए हैं जिस कारण से उनके घरों में आये दिन कलह भी मचा रहता है आखिर जिम्मेदार कौन है??
- राजू मिश्रा नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment