लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे फर्जी क्लिनिको पर कार्यवाही नही कर रहे समिति अध्यक्ष व् सदस्य... शायद रिश्वत लेकर 06 महीने से दबाया प्रकरण...
कोरिया जिला बैकुंठपुर में पदस्थ भूतपूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर वर्ष 2017 में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से संचालित क्लीनिको/लैबो के विरोध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर उक्त फर्जी क्लिनिको/ लैबो को बंद कराकर उक्त झोलाछाप डॉक्टरों को खदेड़ा गया था जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे| उक्त कार्यवाही को 3 वर्ष पूरे होने के पश्चात पुनः कोरिया जिले के कोने-कोने में इनदिनों झोलाछाप डॉक्टरों का रेला फिर से लगा हुआ है वहीं फर्जी क्लीनिको/लैबो में भी इजाफा हुआ है जो आए दिन लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे हैं| लेकिन गौर करने वाली बात है कि जानते हुए भी शासन के नुमाइंदे न जाने किसके दबाव में आ घुटने टेक उक्त झोलाछाप डॉक्टरों एवं फर्जी क्लीनिको/लैबो के विरुद्ध कार्यवाही न करके चुप्पी साधे अंधे,गूंगे,बहरे बने लकवा ग्रस्त पड़े बैठे हैं|
उक्त शासन के नुमाइंदों को विवश होकर ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है| कारण कि मनेन्द्रगढ़ रेलवे फाटक के पास जाने-माने जुगनू टेलर के बाजू में अवैध रूप से संचालित सरकार डेंटल क्लीनिक व झगराखाण्ड रोड शीतला माता मंदिर के पास संचालित ओरो डेंटल क्लीनिक के विरुद्ध भी नर्सिंग होम एक्ट वर्ष 2010 के तहत कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा द्वारा टीम गठित कर समिति का अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ एसडीएम को नियुक्त किया गया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ एवं थानेदार मनेन्द्रगढ़ को सदस्य बनाकर उक्त अवैध संचालित सरकार डेंटल क्लिनिक व् ओरो डेंटल क्लिनिक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 25.07.2020 को पत्र जारी किया गया था लेकिन अपने को तेजतर्रार बताने वाले मनेन्द्रगढ़ पूर्व एसडीएम आर.पी. चौहान द्वारा न जाने किस वजह से कार्यवाही न करके टालमटोल करते हुए मनेन्द्रगढ़ से अपना ट्रांसफर सोनहत करा पल्ला झाड़ निकल लिए अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण को यथावत पड़े हुए पूरे 6 महीने व्यतीत हो गए तथा उक्त प्रकरण पर कार्यवाही हेतु सोनहत से ट्रांसफर हो मनेन्द्रगढ़ आई मैडम साहिबा नयनतारा सिंह तोमर जी से दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर उक्त प्रकरण से अवगत करा दिया गया है अब देखना ये है कि उक्त प्रकरण पर कार्यवाही में मैडम साहिबा नयनतारा सिंह तोमर जी और कितने दिन लगाती हैं या फिर मनेन्द्रगढ़ पूर्व एसडीएम आर.पी. चौहान की तरह उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल मनेन्द्रगढ़ से वे भी अपना ट्रांसफर करा निकल लेंगी हम आपको बता दें कि ऐसे प्रकरण पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय रहते उक्त झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने की वजह से ही कई जगहों में लोगों की नाहक जाने भी जा चुकी है| जबकि खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ के जांच रिपोर्ट दिनांक 27.06.2020 के अनुसार उक्त सरकार डेंटल क्लिनिक संचालक द्वारा प्रस्तुत किया गया दस्तावेज क्लीनिक संचालन हेतु उपयुक्त नहीं है इसके बावजूद भी उक्त फर्जी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं यदि इस बीच सरकार डेंटल क्लीनिक के संचालक के इलाज से किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाता है अथवा उसकी मृत्यु हो जाती है तो उक्त व्यक्ति के परिजन किस माध्यम से क्लेम हेतु जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद पेश करेंगे जो प्रशन का विषय बना हुआ हैं ?? मनेंद्रगढ़ के अलावा कोल्यांचल क्षेत्र की जनता को ऐसे मामलों में सामने आकर अपनी आवाज उठानी चाहिए और ऐसे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों को सपोर्ट करने वालों को सरेआम नंगा कर देना चाहिए जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कराते आ रहे हैं|
वर्तमान
में कार्यवाही नहीं किये जाने से उक्त फर्जी सरकार डेंटल क्लीनिक के संचालक का
मनोबल बढ़ा हुआ है जो बड़े दिलेरी से बेखौफ होकर बोलता फिरता है कि मैं खंड
चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़, एसडीएम मनेन्द्रगढ़, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ और थानेदार मनेन्द्रगढ़
को प्रतिमाह 5000-5000 उक्त सभी को देता हूं इसके साथ ही
नेताओ को चंदा भी देता हूँ मेरे विरुद्ध कोई जितनी शिकायत करना हैं जहां भी करें
मेरे विरुद्ध कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर सकता इस प्रकार की बातें बोलकर
जांच समिति को उक्त फर्जी सरकार डेंटल क्लिनिक के संचालक द्वारा बदनाम किया जा रहा
हैं शायद उक्त कार्यवाही में घोर विलंब करने से उक्त फर्जी की बात सही भी हो सकती
हैं ?
- प्रधान संपादक - सिरिल दास की कलम से
0 comments:
Post a Comment