Your Ad Here!

अवैध शराब मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज T.I.सस्पेंड, अति०पु० अधीक्षक सहित S.D.O.P को नोटिस जारी... एक्शन में डीएम अवस्थी

 अवैध शराब मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज T.I.सस्पेंड, अति०पु० अधीक्षक सहित S.D.O.P को नोटिस जारी... एक्शन में डीएम अवस्थी

राजधानी रायपुर के तेजतर्रार जोशीले डीजीपी डीएम अवस्थी ने बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेवरा में दिनांक21/01/2021 दिन गुरुवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। उक्त वजह से खफा होकर उक्त मामले के जिम्मेदार पुलिस के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही के तहत उक्त नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया | साथ ही एडिशनल एसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त पूरे मामले के जाँच के आदेश आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा को दिएये है। बताया जा रहा है की इस प्रकार की गई कार्यवाही से अन्य पुलिस  महकमो में बड़ा हडकंप मचा हुआ है | इस प्रकार अवैध शराब जैसे कारोबार को शह देने वालों की अब खैर नही |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment