बहू को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले... सास, ससुर व ननद हुए गिरफ्तारराजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां एक विवाहित महिला के आत्महत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है | उक्त महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले और कोई नही उसके सास, ससुर, और ननद ही निकले । उक्त मामला 3 जनवरी 2021का है | उक्त महिला और उसका परिवार कमल विहार सेक्टर 4 लॉर्ड्स सिटी के फ्लैट में रहते थे | जब उक्त महिला का पति और उसका पुत्र जो घर के कुछ रोजमर्रा के जरूरतों का सामान लेने बाजार गए हुए थे | उक्त दौरान उक्त महिला घर मे बिलकुल अकेली थी। तथा उक्त महिला ने अपने गले मे फंदा डाल आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। उक्त प्रकरण को टिकरापारा थाना पुलिस द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए उक्त प्रकरण की बारीक़ जांच करने के पश्चात् उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी उक्त मृतक महिला के सास, ससुर, और ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त खुलासा महिला के पास पाए गये सुसाइड नोट से साफ हो गया की उक्त महिला पर सास, ससुर और ननद द्वारा चरित्र संदेह का आरोप लगा हमेशा तंज कसा करते थे | उक्त वजह से तंग आकर उक्त महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उक्त महिला के आत्महत्या के मुख्य आरोपीगण सास पदमलता साहू, ससुर सदानंद साहू, ननद हेमा प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment