तेज रफ़्तार
कार सड़क पर खड़ी ट्रक में जा घुसी...कार चालक सहित सवार की हुई दर्दनाक मौत,परिवार
में छाया मातम
राजनांदगांव
जिला के डोंगरगांव में जबरदस्त सड़क दुर्घटना हो जाने का मामला सामने आया है | जहां
उक्त डोंगरगांव से अपने ग्राम गैंदाटोला को लौट रहे कार सवार दो युवकों की सड़क
हादसे में मौके पर बड़ी दर्दनाक मौत हो गई।
उक्त दोनों युवक तीरथ सोनी व देवेंद्र देवांगन जो गैंदाटोला के निवासी थे। जानकारी के अनुसार दिनांक 20/01/2021 दिन बुधवार को देर रात
उक्त दोनों युवक कार 08 एएम 1302 से घर लौट रहे थे। उक्त दौरान कुमरदा के पास उक्त युवकों की कार जो
धान से भरी सड़क पर खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसी। उक्त दृश्य को देखकर लगता है की
उक्त भिडंत बड़ी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तथा उक्त ट्रक के पीछे का हिस्सा
भी क्षतिग्रस्त हो गया। और उक्त दोनों युवक कार में ही फंसे रह गए थे | तथा ट्रक
चालक की सूचना पर 112 की पुलिस टीम द्वारा उक्त कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर
निकलवाकर उक्त युवकों को उपचार हेतु डोंगरगांव अस्पताल पहुंचाया गया | लेकिन डाक्टर ने उक्त दोनों युवकों
को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त
दोनों युवक जो किसी काम से डोंगरगांव आए थे। जहां देर रात जब उक्त दोनों अपने घर
गैंदाटोला हेतु लौट रहे थे | उक्त दौरान उनकी कार सड़क पर धान
से भरे ट्रक से जा भिड़ी । उक्त भिंडत इतनी जोरदार थी कि उक्त कार के परखच्चे उड़
गये । उक्त बड़ी तेज ठोकर की आवाज सुनकर जब ट्रक चालक नीचे उतरा तो उक्त घटना को
देखकर तत्काल 112 की पुलिस टीम को उक्त घटना की सूचना दी | के पश्चात् 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर
उक्त दोनों युवक जो कार में फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद उक्त दोनों युवकों को
बाहर निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया | जहां डॉक्टर ने उक्त दोनों युवकों को
मृत घोषित कर दिया तथा उक्त दोनों युवकों के मौत की खबर पाते ही परिजनों में गमी
का माहौल बना हुआ है ।
0 comments:
Post a Comment