Your Ad Here!

नाबालिक बच्चों को चोरी के मामले में ग्राम प्रधान ने गांव में ही दंडित कर बच्चों को छोड़ा....

नाबालिक बच्चों को चोरी के मामले में ग्राम प्रधान ने गांव में ही दंडित कर बच्चों को छोड़ा.... 

कोरिया जिला के ग्राम तोजा का मामला यहां विगत 2 दिन पहले तोजा के ही महिला के घर में हुई थी चोरी, जिसमें महिला के घर से ₹4000 तीन नाबालिग बच्चों ने चोरी कर लिया था। जिन्हें ग्रामीणों ने बीते दिन पकड़ लिया, और उन नाबालिग बच्चों के पास से चोरी किए गए पैसों को बरामद भी किया। जहां बच्चों को 5 मिनट मुर्गा बनाने के बाद कुछ उठक बैठक भी करवाए गए। मगर ग्राम प्रधान तोजा और ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें गांव में ही दंडित किया गया, तीनों नाबालिक बच्चों को मुर्गा बनाया गया, और फिर इसके बाद उन्हें उचक बैठक भी कराया गया। जिसके बाद उन बच्चों को हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में ग्राम तोजा के प्रधान ने बताया कि इन छोटे बच्चों की जिंदगी बर्बाद ना हो और इन्हें सुधरने का मौका देते हुए, दंडित कर बच्चों को छोड़ा गया।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment