Your Ad Here!

अवैध महुआ शराब...परिवहन करते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, गया जेल

अवैध महुआ शराब...परिवहन करते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, गया जेल


बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्षन में उक्त क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री कि शिकायत पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह द्वारा एक पुलिस की टीम गठित कर उक्त प्र० आ० जशवंत सिंह ,आ० निरंजन सेन, कृष्ण कुमार राय ने दिनांक 19/01/2021  दिन मंगलवार को अवैध शराब पर छापामारी कार्यवाही हेतु देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे | कि उक्त दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि सुरेश कुमार डहरिया पिता फेलोराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी तिल्दा लवन चौकी ,लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) के द्वारा गेलन में भरी भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर अवैध रूप से विक्रय करने उक्त महुआ शराब को कोहरौद से तिल्दा ले जा रहा है | उक्त सूचना पर गवाहों के साथ चिरपोटा पुलिस के पास घेराबंदी कर ग्राम कोहरौद की ओर से एक थैला लेकर पैदल आ रहे व्यक्ति को चेक करने पर 02 नग 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल 10 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत 1000 रूपये आंकी गई है | उक्त कच्ची हाथ भठ्ठी महुआ शराब को गवाहो के समक्ष मौके पर जप्त कर उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिषियल रिमाण्ड पर उसे जेल भेजवा दिया गया है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment