जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्त युवती की लाश तालाब में मिलने से...क्षेत्र में
फैली सनसनी ,पुलिस कर रही जाँच
जशपुर जिले
का सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त जिला मुख्यालय के करीब स्थित बड़े तालाब
मे एक युवती का शव पाए जाने पर उक्त क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई है । जानकारी
के अनुसार उक्त युवती का नाम माला सिन्हा बताया जा रहा है
| उक्त युवती जो जशपुर जिला के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क के पद
पर पदस्त थी | उक्त युवती के संबंध में यह भी जानकारी मिल रही है की उक्त युवती सुबह
अपने घर से निकली थी | के
पश्चात् वह घर वापस नही लौटी, तब उक्त युवती के परिजनों द्वारा उक्त युवती की खोज की जा
रही थी । तथा उक्त दौरान तलाब में उक्त
युवती का शव जो उल्टा पड़ा हुआ दिखाई देने पर उक्त सूचना तत्काल जशपुर जिला के कोतावली थाना में दी गई,| उक्त
युवती के परिजनों ने कपड़े का रंग देखकर उक्त मृतक की पुष्टि की ,उक्त
घटना की सूचना पाते ही जशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त
युवती के शव को तालाब से बाहर निकलवाकर
उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है |,वहीं अब तक उक्त युवती के मौत के कारणों का कोई सुराग पुलिस को नही मिल पाया
है | लेकिन पुलिस द्वारा उक्त युवती के मौत की वजह जानने हेतु ताबड़तोड़ पतासाजी की
जा रही है | उक्त मामले के संबंध में आसपास से मिली जानकारी के अनुसार उक्त
युवती जिला शिक्षा
अधिकारी कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्त थी | तथा वही पर उक्त युवती का पति गिरीश सिन्हा भी शासकीय शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
0 comments:
Post a Comment