Your Ad Here!

किन्नर ने शादी से किया इंकार...आक्रोश में आ युवक ने चलाया कट्टा,2 आरोपी गिरफ्तार, मनेन्द्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

किन्नर ने शादी से किया इंकार...आक्रोश में आ युवक ने चलाया कट्टा,2 आरोपी गिरफ्तार, मनेन्द्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 


मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां दिनांक19/1/2021 दिन मंगलवार को रात करीब 9:00 बजे पीड़ित सोनू किन्नर निवासी ग्राम चनवारीडाड वार्ड नंबर 5 गौटिया पारा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कथन कर बताया कि उसे विकास सोनी नामक युवक ने जान से मारने हेतु उस पर देशी कट्टे से गोली चलाई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक21/ 2021 धारा 294, 506, 307,भा.द.वि व 25, 27 आमर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त संपूर्ण घटना से पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह(भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशों पर मनेन्द्रगढ़ थाना के युवा थाना प्रभारी द्वारा बड़ी तेज फुर्ती एवं सतर्कता के साथ पुलिस दल सहित उक्त फरार आरोपी विकास सोनी की पतासाजी हेतु घेराबंदी कर उक्त घटित घटना के महज आधे घंटे के अंदर ही उक्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है । 


तथा उक्त दोनों आरोपियों से उक्त घटना के विषय में पूछताछ करने के दौरान उक्त आरोपी विकास सोनी ने पुलिस को बताया कि वह 6 माह से सोनू किन्नर के संपर्क में था। तथा लगातार उक्त सोनू किन्नर से शादी करने को बोल रहा था। किंतु उक्त सोनू किन्नर शादी करने से मना कर रही थी | 

उक्त वजह से दिनांक19/ 1/2021 को उक्त आरोपी विकास सोनी अपने मोबाइल से उक्त सोनू किन्नर को कॉल करके मनेन्द्रगढ़ तहसील के पास उसे मिलने को बुलाया और उसे शादी करने को बोला। तब उक्त सोनू किन्नर द्वारा उक्त आरोपी विकास सोनी से शादी करने से मना करने पर बड़े आक्रोश में आकर उक्त आरोपी विकास सोनी ने उसे जान से मारने हेतु उस पर कट्टा से फायर कर दिया और वहां से अपने साथी अबरार के साथ वहा से भाग गया तथा भागते वक्त उक्त आरोपी विकास सोनी ने उक्त कट्टा को अपने साथी अबरार को देकर कारतूस को अपने पास छुपा कर रख लिया |पुलिस ने  उक्त आरोपी द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एक नग ,खाली कारतूस एक नग, जिंदा कारतूस मोबाइल व प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह , सहायक उप निरीक्षक आर.एन. गुप्ता, नईम खान , प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी , खेमराज सिंह, आरक्षक इश्तियाक खान, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा , जितेंद्र ठाकुर , विद्यानंद, राजेश रगड़ा, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम बघेल की सराहनीय भूमिका रही |

  • जय जायसवाल - क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़  

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment