ऑटो पर झूलती मिली ऑटो चालक की लाश... इलाके में फैली सनसनी
राजधानी रायपुर के उरला थाना अंतर्गत सोनडोंगरी क्षेत्र में आज तड़के एक युवक की लाश ऑटो में लटकती हुई मिली। उक्त घटना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। उक्त मृतक की पहचान ऑटो चालक धनंजय शुक्ला के तौर पर हुई है जो की हीरापुर का निवासी था, लेकिन उक्त मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। परिजनों का कहना है कि धनंजय दुबे ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। वहीं उक्त मामले को लेकर क्षेत्र के ऑटो चालकों ने चक्का जाम कर दिया था। उक्त चक्का जाम किये ऑटो चालको की समझाइश और हकीकत का खुलासा जल्द करने के आश्वासन देकर स्थानीय पुलिस ने जाम को हटावाया गया।उक्त मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही दिशा का पता लग पाएगा, उसके बाद ही आगे की जांच शुरू की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment