Your Ad Here!

26 जनवरी और 30 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित... मदिरा दुकाने रहेंगी पूर्णता बंद....

26 जनवरी और 30 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित... मदिरा दुकाने रहेंगी पूर्णता बंद....



कलेक्टर कोरिया ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाचन दिवस 30 जनवरी को सम्पुर्ण कोरिया जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त दोनों तिथियों में सभी देशी, विदेशी मदिरा की फूटकर दुकानें, भण्डारण, मद्य भण्डरल और एफएल 2 होटल, बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कलेक्टर कोरिया ने 26 जनवरी और 30 जनवरी को घोषित शुष्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है।  

  • यीशै दास जिला ब्युरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment