52पत्तो के नशेड़ी,ताशपत्ती व नगदी 5440/रुपये सहित 8 आरोपी हुए गिरफ्तारबलौदाबाजार के तेजतर्रार पुलिस
अधीक्षक बलौदाबाजार आई.के. एलिसेला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध
शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध सख्त
कार्यवाही करने को दिए गये उक्त कड़े निर्देश का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय तिवारी बिलाईगढ़
के निर्देशन पर थाना सरसीवा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम गगोरी के
भदरी तालाब पार में कुछ 52 पत्तो के
नशेड़ी जो रुपए, पैसे का दांव लगाकर जुऐ का खेल-खेल रहे है | उक्त सूचना पाते ही हमराह
स्टाफ एवं गवाहन के तत्काल ग्राम गगोरी के भदरी तालाब पार के पास पहुंचकर ताबड़तोड़
छापामारी कार्यवाही कर उक्त जुआ खेल रहे आरोपी (1) खगेश्वर साहू पिता रमेश
चंद्रा साहू उम्र करीब 30 वर्ष,
(2) मोतीलाल साहू पिता घसिया साहू उम्र करीब 53 वर्ष, (3) माधव साहू पिता सुखीराम साहू उम्र करीब 30 वर्ष , (4) चंद्रशेखर साहू पिता मूलचंद
साहू उम्र करीब 24 वर्ष,
(5) अवध पटेल पिता उद्धव पटेल उम्र करीब 46 वर्ष उक्त सभी निवासी गोथाना सरसीवा,(6) दरस राम टंडन पिता भरतराम
टंडन उम्र करीब 45 वर्ष साकिन रामभाटा थाना सरसीवा,(7) पुरनजायसी पिता महेत्तर जायसी उम्र 42 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना
सरसीवा,(8) विजय साहू पिता छेड़ुसाहू
उम्र करीब 29 वर्ष निवासी रोहिना थाना
भटगांव को मौके पर तासपत्ती काटते हुए रुपये ,पैसे का दावं लगा जुआ खेलते रंगे हाथो
गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के पास से नगद रकम 5440/रुपये तासपत्ती सहित समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर उक्त
आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी सरसीवा जी.एस. देशमुख, आरक्षक अनिरुद्धभगत, कैलाश जांगड़े, संतोष सिदार, ओमचंद साहू की सराहनीय भूमिका रही
Home / baloda bazar /
police
/ 52पत्तो के नशेड़ी,ताशपत्ती व नगदी 5440/रुपये सहित 8 आरोपी हुए गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment