Your Ad Here!

छेरीखेड़ी सड़क किनारे महिला की लाश मिलने पर...क्षेत्र में फैली सनसनी,मचा हडकंप पुलिस कर रही जाँच

छेरीखेड़ी सड़क किनारे महिला की लाश मिलने पर...क्षेत्र में फैली सनसनी,मचा हडकंप पुलिस कर रही जाँच

राजधानी रायपुर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां दिनांक 18/01/2021 दिन सोमवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी में सड़क किनारे खेत पर एक महिला की लाश पाये जाने पर उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया तथा उक्त महिला की लाश की पहचान 48 घंटे बीत जाने के पश्चात् अभी तक नहीं हो पाई है | पुलिस द्वारा उक्त मामले के संबंध में उक्त क्षेत्र के करीब बसे ग्रामो में भी पूछताछ की जा चुकी है | लेकिन उक्त महिला के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है | उक्त महिला की लाश को अंबेडकर अस्पताल रायपुर के शवाग्रह में रखा गया है | उक्त ममाले के संबंध में मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने जानकारी देकर बताया की उक्त महिला की गुमशुदगी के रिपोर्ट लिखाने वाले लोगों का रिकार्ड निकालकर पुलिस की विशेष टीम द्वारा उक्त महिला की मौत कैसे हुई छानबिन की जा रही है | उक्त दौरान उक्त गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लोगों बुलाकर महिला के शव की पहचान भी कराई जा रही है | पुलिस का मानना है कि उक्त मृतिका महिला जो शादीशुदा है | तथा इसके अतिरिक्त उक्त महिला के गुमशुदगी की सूचना मंदिर हसौद पुलिस रायपुर जिले के पड़ोसी जिलों में भी  दर्ज करायी गई है | वहा भी पुलिस द्वारा उक्त महिला की पतासाजी करते हुए | साथ ही नया रायपुर में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment