नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर जवानों
ने 30 किलो का IED बम को बरामद कर...किया ध्वस्त
दंतेवाड़ा जिले का मामला जहां सुरक्षाबलों
को बड़ी सफलता मिली है उक्त सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा एक बार फिर उक्त नक्सलियों के इरादों पर पानी
फेर दिया गया | उक्त निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग में सुरक्षाबलों के जवानों
ने 30 किलो का आईईडी बम बरामद किया है | उक्त सुरक्षाबल
के जवानों को क्षति पहुंचाने हेतु उक्त नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया गया था
| तथा मौके पर ही उक्त सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा बम को ध्वस्त कर उक्त
नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया | हम आपको बता दें कि उक्त नीलावाया वही
मार्ग है जहां दूरदर्शन के कैमरामेन की मौत हुई थी एवं 3 जवान भी शहीद हो गये थे |
0 comments:
Post a Comment