पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले बनीं प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के कोरिया जिला अध्यक्ष…
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले जी को
प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के कोरिया जिला अध्यक्ष नियुक्त
किया गया है।श्रीमति चम्पादेवी पावले जी के करीबी श्री धीरजकुमार मौर्य ने समाचार
पत्र,व विभिन्न मीडिया
के जरिये जानकारी साझा कर बताया है कि,प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार
प्रमुख अभियान के प्रदेश संयोजक माननीय श्री सच्चिदानन्द उपासने जी द्वारा देश के
यशस्वी प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं
को सहजता से क्रियान्वित करने के लिये तथा अनेक प्रभावी योजनाएं को जन जन तक
पहुंचाने के लिये मान.श्रीमति चम्पादेवी पावले जी(पूर्व संसदीय सचिव,छग शासन)को उक्त
अभियान का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इनकी नियुक्ति से समूचा कोरिया जिले में हर्ष
व्याप्त है।
- किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment