रेलवे सुरक्षा बल
की ताबड़तोड़ कार्यवाही...रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबारी हुआ गिरफ्तार, 11 प्रति ई
टिकट कीमत 5896.60 रुपये सहित एक सीपीयू व मोबाइल जब्त
राजधानी रायपुर के
तेज तर्रार मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा हरनाबंधा
दुर्ग के एसवी कम्प्यूटर दुकान में छापामारी कार्यवाही कर उक्त दुकान के संचालक
शैलेश चंद्राकर उम्र 27 वर्ष को रेलवे ई टिकट के अवैध धंधे में संलग्न होना पाया गया | वहीं उक्त जांच के
दौरान उक्त संचालक के कम्प्यूटर से अलग—अलग नाम के 11 टिकट पर्सनल यूजर आईडी से बने पाये गये | के पश्चात् उक्त
संचालक के पास SI Online Technomart Private
Limited एजेंट की आईडी पाई
गई है | लेकिन उक्त संचालक (एजेंट) जो उक्त आईडी के
आड़ में पर्सनल यूजर आईडी Shailub222 से टिकट बनाकर अधिक पैसे लेकर धंधा करने
में संलिप्त पाया गया। उक्त आरोपी एसवी कम्प्यूटर दुकान के संचालक शैलेश चंद्राकर के
कब्जे से सीपीयू और एक मोबाइल व ई टिकट 11 प्रति जिसकी कुल कीमत 5896.60 रुपये को जब्त कर लिया गया है । एवं उक्त सभी टिकटों की यात्रा तिथी भी पास हो चुकी थी।
तथा मौके पर कार्यवाही कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 143 रेल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है | इस
प्रकार रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा की ताबड़तोड़ कार्यवाही से उक्त क्षेत्र में बड़ा
हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment