अनियंत्रित हो कार पलटी...घटना स्थल पहुंच पुलिस निकाली कार सवारों को दिया मानवता का परिचय
राजधानी रायपुर में हुए सड़क दुर्घटना सामने देखने को मिली है | उक्त सड़क दुर्घटना तेलीबांधा के पहले स्थित छत्तीसगढ़ होटल के सामने हुई है | जहां तेज रफ्तार कार जो अचानक अनियंत्रत होकर देखते -ही -देखते उक्त कार सड़क में पलट गई | उक्त घटना की खबर पाते ही पुलिस उक्त घटना स्थल पहुंचकर उक्त कार में फंसे लोगो को निकालने में जुट गई । उक्त कार पूरी तरह से पलट गई थी तथा उक्त कार के चारो चक्के उपर हो गये थे। फ़िलहाल उक्त घटना में किसी भी तरह की हताहत नही हुई ।
0 comments:
Post a Comment