नगर सैनिक लडकियों से अभद्र, अश्लील टिप्पणी कर म्यूजिक प्ले पर डांस करने की बात बोलना... जिला सेनानी को पड़ा बड़ा महंगा हुई शिकायत दर्ज कार्यवाही की मांग...
कोरिया जिला का एक सनसनीखेज
मामला जो उभरकर सामने आया है जहां
छत्तीसगढ़ नगरसेना जिला कोरिया के जिला सेनानी शेखर नारायण बोरवणकर जो करीब 59 वर्ष हो चुके हैं | तथा
परिवार से दूर यहाँ अकेले ही रहते है | के विरुद्ध उक्त 23 पीड़ित नगर सैनिक लड़कियों के
द्वारा यह आरोप लगाया गया है की उक्त जिला सेनानी शेखर द्वारा नगर सैनिक लड़कियों
से अभद्रतापूर्ण एवं अश्लीलतापूर्ण बर्ताव किया जाता है | जैसे-उक्त नगर सैनिक
लड़कियों को एक दोस्त या मित्र की तरह रात्रि में उनके साथ एन्जॉय कर म्यूजिक प्ले
में डांस करने को भी कहा जाता है लेकिन जो नगर सैनिक लड़की को ऐसा करना पसंद नही होता उक्त नगर सैनिक लड़की
को ये महोदय टारगेट कर लेते है | तथा इसके अतिरिक्त ड्यूटी ख़त्म होने के बाद कैंप
या बाजार हाट में किसी से बातचीत करते देख लेते है तो चरित्र पर लांछन लगाने से
नही चुकते और तो और जरुरत की चीजे खरीदने को गये बाजार में अगर दिख गये तो कई सवाल
वही पर खड़ी कर देते है | यहाँ क्यों घूम रहे हो? जरुर बॉयफ्रेंड से मिलने आये
होंगे,तुम लोग बेशर्म हो, बत्तमीज हो बोलते हुए सीधे गाली-गलौच से बात करते हैं |
उक्त महोदय शेखर का कैंप में कुछ नगर सैनिक लड़कियों के साथ बड़ा अच्छा व्यवहार भी
है | आखिर क्यों न हो ऐसा मात्र इसलिए है कारण की उक्त लड़किया उनके निर्देशानुसार उनके
साथ म्यूजिक प्ले में डांस करने को तैयार रहती है |जिससे उक्त महोदय शेखर अति प्रसन्न
तथा उक्त लड़कियों पर इतने मेहरबान हो जाते है की
उक्त लड़किया पुरे महीने भर ड्यूटी नही जाती,इसके बावजूद उक्त लडकियों को कभी
अनुपस्थित नही दर्शाते जिससे बिना ड्यूटी
किये ही उक्त लड़किया पूरा वेतन प्राप्त कर रही है | इस प्रकार उक्त जिला सेनानी
शेखर नारायण बोरवणकर के विरुद्ध तथाकथिक
आरोप थोपते हुए उक्त पीड़ित नगर सैनिक लड़कियों द्वारा अपने किये गये उक्त शिकायत में मर्यादाओं को ध्यान
में रखते हुए ऐसे कुछ अश्लील तथ्यों का खुलासा
जाँच के समय जाँच अधिकारी के समक्ष खुलकर बताने की बात कहते हुए श्रीमान् अध्यक्ष
महोदया, राज्य महिला अयोग ,रायपुर छ.ग. श्रीमान् अध्यक्ष महोदया, राज्य अनु०
जाति/जन जाति अयोग ,रायपुर छ.ग, श्रीमान्
गृहमंत्री महोदय ,छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, श्रीमान् कलेक्टर
महोदय,जिला-कोरिया ,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया , श्रीमान् सांसद
महोदय लोकसभा क्षेत्र कोरबा छ.ग. ,श्रीमान् पुलिस महानिरक्षक महोदय सरगुजा रेंज
अंबिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. ,श्रीमान् संभागीय सेनानी महोदय,सरगुजा संभाग
अंबिकापुर छ.ग. , ,श्रीमान् महिला एवं बाल विकास अधिकारी महोदय,जिला कोरिया
बैकुंठपुर छ.ग., को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है साथ ही जी
न्यूज़ -24(म.प्र./छ.ग.) को भी उक्त शिकायत की प्रति समाचार प्रकाशित किये जाने दी गई है
| इस प्रकार की शिकायत सामने आने से पता चलता हैं की जब पुलिस विभाग में महिला
कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं तो अन्य विभागों में न जाने महिला कर्मचारियों के साथ
किस तरह के क्या-क्या जुर्म सितम होते होंगे जिसका अंदाजा ही नही लगाया जा सकता
हैं|
- प्रधान संपादक - सिरिल दास की कलम से
0 comments:
Post a Comment