दूसरे की करीब 52 करोड़ की भूमि का फर्जी तरीके से सौदा कर... 2 करोड़ रुपया बयाना लेने वाला हुआ गिरफ्तार,खरीददार के विरुद्ध भी दर्ज FIR
राजधानी
रायपुर की पुलिस द्वारा 50 करोड़
से भी अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देने की तैयारी में लगे 2 शातिरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित
वरदान बिल्डकॉन के दीपक रहेजा की 21 एकड़ भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर ओसीएम बिजनेस ग्रुप के
डायरेक्टर सतीश कुमार सिन्हा द्वारा दुर्ग जिला के कुम्हारी का निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद
मढ़रिया से करीब 52 करोड़ रुपियों में सौदा तय किया एवं
उक्त ज्ञानेश्वर प्रसाद मढ़रिया ने
बयाना के तौर पर उक्त सतीश सिन्हा को 2 करोड़ रुपये दे दिया था । पुलिस के अनुसार उक्त ज्ञानेश्वर प्रसाद मढ़रिया ने उक्त जमीन के बगैर दस्तावेज देखे ही उक्त जमीन का 51 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपियो में सौदा तय कर उक्त सतीश कुमार सिन्हा को उक्त भूमि का 2 करोड़
रुपया बयाना दे दिया। उक्त वजह से वह भी धोखाधड़ी में शामिल है। उक्त मामले के
संबंध में मुजगहन थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया कि सेजबहार क्षेत्र में वरदान बिल्डकॉन के
भागीदार दीपक रहेजा की जमीन स्थित है। उक्त जमीन को बिरगांव निवासी आरोपी सतीश कुमार सिन्हा जो उसकी 21 एकड़ के करीब जमीन को एग्रीमेंट कर बेच रहा था। तथा उक्त जमीन का उसने 2 करोड़
रुपये भी नगद ले लिया था। जबकि उक्त सतीश कुमार सिन्हा न तो उक्त जमीन का मालिक है और न ही उक्त जमीन का पॉवर ऑफ
अटार्नी है। पीड़ित दीपक रहेजा को जब किसी अन्य व्यक्ति ने दूरभाष के माध्यम से
जानकारी देकर बताया कि तुम्हारी जमीन का खरीदी बिक्री चल रहा है तब उसे पता चला | उक्त मामले की जाँच पश्चात् उक्त
आरोपी सतीश कुमार सिन्हा और जमीन के
खरीददार ज्ञानेश्वर मढ़रिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी सतीश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार
धोखाधडी कर भूमि का सौदा करने वाले अन्य भू- माफियो में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment