Your Ad Here!

साली के प्रेम में पगलाए जीजा ने ...रोड़ा बनी पत्नी को गला घोंट उतारा मौत के घाट ,हुआ गिरफ्तार

साली के प्रेम में पगलाए जीजा ने ...रोड़ा बनी पत्नी को  गला घोंट उतारा मौत के घाट ,हुआ गिरफ्तार

महासमुन्द जिले का  एक सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है जहां साली के प्यार में पगलाये प्रेमी जीजा  ने अपनी पत्नी की गला घोट  हत्या कर उसे मौत की नींद सुला दिया। तथा  साक्ष्य को छुपाने हेतु उसने उक्त  हत्या को स्वाभाविक मौत बता कर पत्नी की अंतिम संस्कार भी करा  दिया। उक्त प्रकरण महासमुन्द जिला  के सरायपाली थाना क्षेत्र का है।  पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के  संबंध में  दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 19/12/2020 को सुरेन्द्री पाईक की मृत्यु हो जाने पर  उसकी मृत्यु में संदेह होने  से उक्त मृतिका सुरेन्द्री पाईक के मौसा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को लिखित रूप से जाँच हेतु  शिकायत  दर्ज कराया था  लेकिन उक्त शिकायत  जो थाना सरायपाली क्षेत्र का  होने की वजह से  उक्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी  ने  उक्त शिकायत की विवेचना एवं अग्रिम कार्यवाही  हेतु सरायपाली पुलिस को निर्देश दिए थे | उक्त निर्देश के तहत  पुलिस  द्वारा विवेचना प्रारंभ करते ही पुलिस को उक्त दौरान मृतिका सुरेन्द्री पाईक की मृत्यु के संबंध में संदेहात्मक सबूत पाये जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को ग्राम कोटेनदरहा में शमशान घाट की भूमि  से  उक्त मृतिका सुरेन्द्री पाईक की लाश को खोदकर बाहर निकालने अग्रिम पंचनामा कार्यवाही करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने हेतु उक्त संबंध में प्रतिवेदन दिया गया था। जिस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने नायब तहसीलदार ललीता भगत को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था के पश्चात् ग्राम कोटेनदरहा में  स्थित शमशान घाट में उक्त मृतिका सुरेन्द्री पाईक के पति बिशीकेशन पाईक  द्वारा बताए गए कब्र को खोद्वाकर उक्त लाश को  बाहर निकलवाया  गया। एवं उक्त लाश का पंचनामा के दौरान उक्त मृतिका सुरेन्द्री पाईक के मुंह से जीभ बाहर की ओर  निकला हुआ था । जिसे देख मौके पर पहुची चिकित्सको की टीम ने उक्त लाश का निरीक्षण  करने के बाद उक्त लाश को विघटित होने की  हालत में मेकाहारा हॉस्पिटल में  पोस्टमार्टम   हेतु  भेजा गया। उक्त लाश के पोस्टमार्टम के दौरान उक्त मृतिका सुरेंद्री पाईक के पति  बिशीकेशन पाईक  का अपनी पत्नी  की छोटी बहन के साथ गहरा  प्रेम संबंध होने की बात सामने आई,  उक्त वजह से आए दिन मृतिका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होने की जानकारी मिली। साथ ही  उक्त घटना दिनांक 19/12/2020  को उक्त मृतिका अपने मौसी खिरो चौहान के घर से घुमकर आई थी के  कुछ देर बाद उक्त मृतिका का पति मौसी के घर जाकर सुरेन्द्री पाईक की तबियत अत्यधिक खराब होने के संबंध में बताने पर खिरो मौसी तथा अन्य परिजन  भी सुरेन्द्री पाईक को देखने पहुंचे तो उक्त सुरेंद्री पाईक  जो चित अवस्था में पड़ी  थी। तब उक्त सुरेंद्री पाईक के परिजनों द्वारा उसे हॉस्पिटल पहुचाया गया जहां चिकित्सको ने बताया कि उक्त सुरेंद्री पाईक  के गले में चोट के निशान है और पूछा कि आप लोगों के बीच कोई लड़ाई झगड़ा  विवाद हुआ है तो उक्त मृतिका सुरेंद्री पाईक के पति बिशीकेशन ने कहा की  हमारे बीच  कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है | यह मंगलसूत्र निकालने का निशान है। मेरी पत्नि पेट  के दर्द से  काफी परेशान थी, जिसके  चलते उसकी ऐसी हालत हुई है, इस प्रकार कहने पर  उक्त हॉस्पिटल की महिला  स्टाफ ने सुरेन्द्री पाईक के कुछ समय पहले मौत हो जाने की बात कही गई तथा उक्त हॉस्पिटल में नाम पता लिखवाने तथा पुलिस थाना में उसकी सूचना देने और शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कहने पर बिशीकेशन पाईक ने बिना नाम पता लिखवाए तथा बिना पोस्टमार्टम करवाए ही  अपनी पत्नी  उक्त मृतिका सुरेन्द्री पाईक को वापस ले जाकर अपने परिजनों को भी पेट दर्द के कारण ही सुरेन्द्री पाईक के मृत्यु होने की बात कहकर  उसे जलाने की बात कही गई। जिस पर  उक्त मृतिका के परिजनों ने उक्त  मृतिका सुरेंद्री पाईक  के ससुराल कोटेनदरहा में उसके शव को दफनाने की बात कही गई। के पश्चात्  उक्त मृतिका के शव को दफनाया गया था। वही विवेचना के दौरान गवाहों के कथन में भी उक्त  मृतिका सुरेंद्री पाईक  के गले में दोनों हाथों के नाखून से खरोचने के निशान होना एवं उक्त  मृतिका के अंतिम संस्कार के  पहले उसके नाक ,कान से खुन बाहर  निकला पाया गया। जिससे  उक्त मृतिका की  हत्या होने का  संदेह पर  पुलिस द्वारा  बड़ी सख्ती से उक्त मृतिका के पति बिशीकेशन पाईक से उक्त संबंध में  पूछताछ किये जाने पर  वह टूट गया और उसने  पुलिस को हकीकत बयान कर बताया कि उक्त मृतिका की बहन से  उसका गहरा  प्रेम संबंध  होने के कारण से  ही वह  अपनी पत्नी सुरेंद्री पाईक की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया तब  पुलिस  द्वारा उक्त  हत्यारे पति बिशीकेशन पाईक को गिरफ्तार कर आगे की  कार्यवाही की जा रही है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment