Your Ad Here!

अधजली लाश मिलने पर ...क्षेत्र में फैली सनसनी 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

अधजली लाश मिलने पर ...क्षेत्र में फैली सनसनी 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

 राजधानी रायपुर शहर  के डी.डी नगर थाना क्षेत्र का मामला जहां उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का अधजला शव मामले की गुत्थी पुलिस ने  आखिर सुलझाकर ही दम लिया है। पुलिस द्वारा उक्त मृतक की पहचान मुंगेली निवासी सब्जी कारोबारी के रूप में की गई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की हत्या करने वाले चंगोराभाठा निवासी 2 आरोपी शेखर यादव और  दीपक यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है। उक्त मामले के  संबंध में  मिली जानकारी के अनुसार आपसी लेनदेन की वजह से उक्त व्यक्ति की हत्या की गई | उक्त व्यक्ति के  हत्यारों ने सामाग्री ले जाने के बहाने उक्त व्यक्ति को बुला पहले दारू पिलाये फिर उसे मैदान में ही चाकू से मारकर उसके सिर को  पत्थर से कुचलकर उक्त  लाश की पहचान छुपाने की  मंशा  से उक्त मृतक के शरीर  में आग  भी लगा दिए थे | इसके  बावजूद भी उक्त हत्यारे पुलिस के शिकंजे से नही बच पाये |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment