प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी युवक को पड़ा बड़ा महँगा ...प्रेमिका के परिजनों ने कर दी ताबड़तोड़ पिटाई,अस्पताल में हुई युवक की मौत
सूरजपुर जिले का एक मामला सामने आया है जहां अपनी प्रेमिका से मिलने गए उक्त प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों द्वारा अधाधुंध जमकर से पिटाई कर उक्त
प्रेमी युवक को घायल कर दिए तथा उक्त गंभीर रूप से घायल प्रेमी युवक को अस्पताल में उपचार
हेतु भर्ती कराया गया था,
लेकिन उपचार
के दौरान उक्त प्रेमी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उक्त
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा
दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण बसदेई
पुलिस चौकी क्षेत्र के जुर ग्राम का है, जहां
मनीष नामक एक युवक जो अपनी प्रेमिका से
मिलने उसके बाड़ी में गया था। उक्त दौरान
उक्त प्रेमी युवक की प्रेमिका के भाइयों
ने उसे घेर कर पकड़ लिया तथा उक्त युवक की जमकर
धुनाई कर दिये | पुलिस के अनुसार उक्त मृतक युवक उक्त घटना के बाद वहां से चला गया और वह दोबारा अपनी प्रेमिका के घर आकर बड़ा बवाल करने लगा, के पश्चात् उक्त युवक की प्रेमिका के भाई और
उसके परिजनों ने आक्रोश में आकर उक्त प्रेमी युवक की फिर से अधाधुंध जमकर पीटाई कर दी ।
उक्त प्रेमी युवक को गंभीर हालत में सूरजपुर
के जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती
कराया गया, जहां
उपचार के दौरान उक्त प्रेमी युवक ने दम तोड़ दिया। उक्त हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उक्त पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है।
0 comments:
Post a Comment