दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे स्कॉर्पियो वाहन का अचानक टायर फटा...हुई 2 की मौत,10 लोग हुए घायल
महासमुंद जिले का एक मामला सामने आया है | जहां दशगात्र
कार्यक्रम से वापस आते समय स्कॉर्पियो वाहन के टायर फट जाने की वजह से उक्त स्कॉर्पियो
वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त
दुर्घटना जिले के हाइवे स्थित दर्री पड़ाव
के करीब बीती रात को हुई | उक्त दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर बड़ी दर्दनाक मौत
हो गई। वही अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घायलों को तत्काल
रायपुर के जिला अस्पताल में रिफर कर दिया
गया है | उक्त घायलों में कुछ की हालत बड़ी नाजुक बताई जा रही है। उक्त स्कॉर्पियो
वाहन में सवार सभी लोग उक्त जिले में
कार्यरत एक पुलिस कर्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उक्त घटना पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री
पड़ाव की है। उक्त घटना के संबंध में पुलिस
ने जानकारी देकर बताया कि उक्त स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी 07 बीयू 5716 जो सरसींवा
सारंगढ से बेमचा निवासी लहरे और भास्कर परिवार के लोगों को लेकर महासमुंद लौट रही
थी। उक्त दौरान दर्री पड़ाव के करीब उक्त वाहन का पिछला पहिया फट गया उक्त वजह से
उक्त वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसे देख उक्त स्कॉर्पियो
वाहन के पीछे दूसरे कार में आ रहे परिजनों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई | तब उक्त टीम पहुंचकर
उक्त सभी घायलों को संजीवनी 108 व टोला प्लाजा के एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल में पहुंचा दिया गया | टीम ने जानकारी देकर बताया कि उक्त स्कॉर्पियो वाहन में 6 महिला 2 पुरुष और 4 बच्चे सहित कुल 12 लोग सवार
थे। जिसमें एक की मौत महासमुंद में हो गई और दूसरे की मौत सुबह रायपुर में हुई है।
0 comments:
Post a Comment