Your Ad Here!

माल वाहन के अंदर पड़ी लाश मिलने पर...क्षेत्र में मचा हडकंप

माल वाहन के अंदर पड़ी लाश मिलने पर...क्षेत्र में मचा हडकंप

राजधानी रायपुर का सनसनीखेज एक मामला सामने आया है जहां रायपुर के माना क्षेत्र में एक व्यक्ति की  संदिग्ध  हालत में लाश मिलने पर उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया कारण की उक्त व्यक्ति की लाश जो उक्त माना बस्ती में खड़े माल वाहन के अंदर पड़ी थी। उक्त मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिए जाने के पश्चात् मौके पर पुलिस टीम पहुचकर उक्त लाश की पहचान कर पुलिस ने बताया कि, उक्त लाश जगमोहन वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी अभनपुर के रूप में की गई है। उक्त मृतक जगमोहन वर्मा जो उक्त मालवाहक को स्वंम चलाते हुए अभनपुर जा रहा था।  उक्त जगमोहन वर्मा की वाहन में पड़ी लाश को देखकर उक्त सूचना एफएसएल की टीम को दी गई है।  के पश्चात् उक्त टीम  वहा पहुच पूरी विवेचना कर उक्त लाश  का पंचनामा कर उक्त लाश को पोस्टमार्डम  हेतु  भेज दिया गया | फ़िलहाल उक्त जगमोहन वर्मा की मौत कैसे हुई उक्त बात का खुलासा अभी नही हो पाया है |

|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment