Your Ad Here!

एक सनकी व्यक्ति ने मैसेज कर...मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री को जान से मारने की दी गई धमकी,मचा बवाल ,पुलिस कर रही जाँच

 एक सनकी व्यक्ति ने मैसेज कर...मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री को जान से मारने की दी गई धमकी,मचा बवाल ,पुलिस कर रही जाँच  

राजधानी रायपुर  से एक सनसनीखेज खबर मिली है की एक व्यक्ति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मा० भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ० मा०  रमन सिंह जी को 24 घंटे के अंदर उक्त दोनों  को जान से मार देने की धमकी दी गई है | उक्त सरफिरे व्यक्ति ने उक्त मैसेज डीएसपी नसर सिद्दीकी के फोन पर किया है | उक्त बीती रात  को आए मैसेज पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त व्यक्ति को अपने गिरफ्त में लेकर उक्त व्यक्ति से सिविल लाइंस पुलिस  उक्त धमकी भरे मैसेज के बारे में पूछताछ कर रही है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम मनीष झाबक है। तथा वह पचपेड़ी नाका क्षेत्र का निवासी है | व उक्त मनीष झाबक जो मानसिक रूप से परेशान है । हकीकत में उक्त व्यक्ति  आर्थिक तंगी के कारण से काफी परेशान होकर उक्त व्यक्ति सरकार को अपना दुश्मन मान चुका है। उक्त वजह से वह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा० भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री मा०डॉ०रमन सिंह जी को मार देने की धमकी दे डाला फ़िलहाल पुलिस  उक्त मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है की उक्त व्यक्ति  इसके पहले भी इस तरह की धमकियां देने के मामले गिरफ्तार  भी हो चुका है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment