Your Ad Here!

रजौली धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की कमी...टोकन कटना बंद किसानो की बढ़ी चिंताए...||Chhattisgarh Lions||

रजौली धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की कमी...टोकन कटना बंद किसानो की बढ़ी चिंताए...||Chhattisgarh Lions||


कोरिया जिला अंतर्गत सोनहत विकास खण्ड के रजौली धान उपार्जन केंद्र में बारदाने की कमी के कारण  धान खरीदी प्रभावित हो रही है| किसान धान बेचने के लिए उपार्जन केंद्र में टोकन लेने पहुंच रहे है । लेकिन बारदाने की कमी होने की वजह से धान बिक्री हेतु किसानों को टोकन उपार्जन केंद्रों से जारी होना बंद हो गया है उक्त वजह से किसानों की चिंताएं काफी बढ़ गई है।  किसानों का यह भी कहना है कि खलिहानों में धान खुले आसमान के नीचे पड़े है जिसकी देख-रेख में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रात में शीत गिरने की वजह से धान में नमी की मात्रा बढती जा रही है। हम आप को बता दे कि उक्त वर्ष की धान खरीदी हेतु उपार्जन केंद्रों को 50% बारदाना पीडीएस व 50% मिलर्स के द्वारा उपलब्ध कराया जाना है| वही उपार्जन केंद्र से धान भंडारण के उठाव की धीमी रफ्तार ने धान के रख रखाव व सुरक्षा को लेकर  प्रबंधको की भी चिंताए बढ़ गई है।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment