ऑनलाइन ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश, फर्जी वेबसाइट बना हडपे लाखों रुपये, बिहार प्रान्त से हुए गिरफ्तार||Chhattisgarh Lions||
राजधानी
रायपुर शहर का एक मामला सामने आया है जहा फर्जी वेबसाइट के तहत लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने वाले उक्त अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को
साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है उक्त गिरफ्तार आरोपियों में एक युवती सदस्य, नाबालिक सहित 6 लोग भी शामिल हैं. उक्त पूरे मामले की जाँच -पड़ताल विशेष डीजीपी तकनीकी आरके विज के
निर्देश पर राज्य साइबर सेल की टीम द्वारा किया गया साथ ही वेबसाइट की लिंक एवं उसमें दिए गए नंबरों के आधार पर साइबर सेल की
टीम ने बिहार जाकर गोपनीय तरीके से अपनी पहचान छुपाकर उक्त ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त
की है|
उक्त पूरा मामला इस प्रकार है: मुंगेली जिला के फास्टरपुर थाने में 23 नवंबर 2020 को पीड़ित अशोक कुमार यादव द्वारा अज्ञात ठगों के विरुद्ध बैंक ग्राहक सेवा केंद्र
(कियोस्क) के नाम पर भारत सरकार के फर्जी वेबसाइट बनाकर उसके साथ 1 लाख 16 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था .उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी ने जाँच पड़ताल की जिम्मेदारी राज्य साइबर पुलिस को सौंपा
था. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं से जांच कर उक्त ठगों को आखिर गिरफ्तार कर ही
लिया | राज्य
साइबर सेल के अनुसार बिहार, नवादा निवासी अंजली कुमारी, गुलशन कुमार तांती, सुरेंद्र कुमार ऊर्फ आयूष तथा
नालंदा निवासी संजीत कुमार को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले की पड़ताल
करने साइबर डीएसपी अभिषेक केसरी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय साइबर पुलिस की टीम
गठित कर उक्त मामले की जाँच पड़ताल कर. लिंक और बेवसाइट के ट्रेस
करने पर उक्त ठगों के बिहार में होने की लोकेशन मिल गई थी
|.
0 comments:
Post a Comment