Your Ad Here!

भांजे ने मामा पर किया त्रिशूल से प्राणघातक हमला 1 माह के भीतर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||

भांजे ने मामा पर किया त्रिशूल से प्राणघातक हमला 1 माह के भीतर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||


कोरिया जिला अंतर्गत थाना जनकपुर का एक मामला प्रकाश में आया हैं जहां 26 नवंबर 2020 को जयमन्ती बैगा पति छंगा बैगा ने जनकपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 वर्ष पहले मैंने अपने भांजे रंगलाल बैगा को अपनी जमीन देकर उसे वहां बसाया था। लेकिन 25 नवंबर 2020 कि रात्रिकालीन करीब 11:00 बजे मैं और मेरा पति छंगा बैगा ग्राम बरहोरी मैं अपने घर से गांव के ही किराने की दुकान में सामान लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे। उसी वक्त मेरे घर के पास मेरा भांजा रंगलाल बेगाने मेरे पति को अपशब्दों से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्राणघातक हमला कर दिया और बोला मामा मैं तुम्हें जान से मार दूंगा यह कहकर लोहे की बनी त्रिशूल को लेकर अपने मामा के सीने और पेट में वार कर दिया। हमले को देखकर वह आवाज को सुनकर गांव के ही पड़ोस जगत बैगा दौड़कर बीच बचाव किया।और जिसके बाद छंगा बैगा को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 166/2020 धारा 294,506,307ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लिया गया।जनकपुर थाने से एक पुलिस टीम बनाकर लगभग 1 माह से फरार आरोपी रंगलाल बैगा उर्फ चरका पिता बैजनाथ बैगा उम्र 40 वर्ष को ग्राम बरहोरी से बहुत प्रयास कर बाद जनकपुर पुलिस ने 21 दिसंबर 2020 को दोपहर 2:00 बजे पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में जनकपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सउनि लक्ष्मी चंद्र कश्यप, सउनि चित्रबहोर यादव, आरक्षक दीप नारायण तिवारी, नीरज पढियार, विनोद टोप्पो, ओम प्रकाश राजवाड़े, महिला आरक्षक दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment