कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान मे आयोजित अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा का आज फाइनल मैच खेला गया जिसमे मनेन्द्रगढ़ वारियर्स ने मनेन्द्रगढ़ क्रिकेट लवर्स को हराकर जीता खिताब ...||Chhattisgarh Lions||
मनेन्द्रगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान मे
आयोजित अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा का आज फाइनल मैच खेला गया जिसमे
मनेन्द्रगढ़ वारियर्स ने मनेन्द्रगढ़ क्रिकेट लवर्स को हराकर खिताब जीता…. आयोजक प्रफुल जैन ने
बताया की फाइनल मैच से पहले एक सद्भावना मैच अधिकारी 11एवं सिविलियन्स 11 के मध्य खेला गया.
जिसमे शहर के सभी नागरिकों एवं अधिकारी वर्ग एवं नगरपालिका अध्यक्षा प्रभा पटेल एवं सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन मैदान मे
खिलाडियों का लगातार उत्साह बढ़ाते रहे वहीँ क्रिकेट लवर्स ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए 178 रनो का लक्ष्य दिया
जिसे मनेन्द्रगढ़ वारियर्स की टीम ने 1 ओवर शेष रहते ही जीत लिया. कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के द्वारा यह जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
कराया गया एवं अगले चरण मे प्रदेश स्तर पर कोरिया जिले के खिलाड़ियों को खेलने का
मौका भी जल्द देने का आश्वाशन दिया. मैच के दौरान नगर की जनता भारी उत्साह से
दोनों मैच का पल पल का रोमांच का मज़ा लेती रही. प्रफुल जैन ने बताया की इस आयोजन
को सफल बनाने मे राजकुमार केशरवानी, अमित पोद्दार, हाफ़िज़ मेमन, प्रीती पोद्दार, रूचि अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, सर्वेश तिवारी, वेदांत, संतोष लाल, स्वप्निल सिन्हा, सौरभ जायसवाल, किसान, गोलू रैना, लक्की रैना यश कक्कड़
आदि सदस्यों ने सहयोग दिया|
- किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment