शौचालय कार्यो में सचिव /सरपंच कर रहे मनमानी ग्रामीण हो रहे परेशान...प्रशासन से कर रहे कार्यवाही की मांग
कोरिया जिला के जनपद पंचायत भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत च्यूल एवं आश्रित ग्राम पटासी में खुलेआम शासन के नाकतले शौचालय निर्माण कार्य में भारी भ्रस्टाचार किया जा रहा है जबकि उक्त कार्य हेतु ग्रामीण सहमत नहीं है उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि जहां प्लीथ हेतु 60 सेंटीमीटर खुदाई होना चाहिए वहां 10 सेंटीमीटर खुदाई कि जा रही है तथा सोख्ता हुआ गढ़ढे की भी लंबाई एवं चौड़ाई कम है जिससे बारिश के मौसम में गिरने की संभावना भी बनी हुई है । इसके अतिरिक्त हितग्राही यह भी बता रहे है कि जिस जगह में 900 ईटा लगना था वहां 700 ईटा में एक शौचालय बनाया जा रहा है और ग्राम पंचायत के कुछ पंच एवं मेट मुंशी द्वारा आम नागरिको पर भी दबाव डाला जा रहा है उक्त वजह से ग्रामीणों का मनोबल काफी घट चूका है । अब देखना यह होगा कि उक्त किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रशासन द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है या फिर समस्या को ठन्डे बसते डाल दिया जायेगा
0 comments:
Post a Comment