Your Ad Here!

एक व्यक्ति पर हुआ प्राणघातक हमला आरोपी युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द. . .पुलिस कर रही जाँच

एक व्यक्ति पर हुआ प्राणघातक हमला आरोपी युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द. . .पुलिस कर रही जाँच   

ग्राम पंचायत सलका का एक युवक जो कृष्ण कुमार पर करीब  5 बजे प्रातः के समय धारदार टांगी से प्राण घातक हमला कर उक्त कृष्ण कुमार को बुरी तरह से घायल कर दिया  तथा उक्त अचानक हुए हमले से । कृष्ण कुमारबड़े जोरो से आवाज लगाया  तब उसकी चीख पुकार की आवाज सुनकर  आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुचे तथा हमलावर आरोपी को लोगो ने पकड़ कर रस्सी से बांध दिया एवं उक्त घटना की तत्काल पुलिस को सुचना दी गई उक्त सूचना पाते ही पुलिस  घटना स्थल पर पहुच कर  पुलिस ने उक्त  आरोपी को अपनी  गिरफ्त में लेकर पीड़ित कृष्ण कुमार को उपचार के हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया  है ।उक्त मामले में  पुलिस द्वारा   आगे की कार्यवाही की जा रही है ।  
 
जानकारी के  अनुसार ग्राम पंचायत सलका में एक व्यक्ति पर  प्राणघातक हमला हुआ है उक्त दूसरी घटना है । जो आज से चार-पांच माह पूर्व में कृष्ण कुमार महाराज जो कि एक झाड़-फूंक करने वाला व्यक्ति है। जिसे 5 माह पहले अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तीर से भी मारा गया था।तथा पुनः  आज फिर से उक्त कृष्ण कुमार पर प्रातः करीब 5:00 बजे कृष्ण कुमार पर प्राण घातक  हमला कर दिया गया उक्त घटना से कृष्ण कुमार को गंभीर चोटें आई है ।उक्त मामले की जाँच की  खड़गवां पुलिस द्वारा की जा रही है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment