Your Ad Here!

ढोंगी बाबा द्वारा अंधविश्वास का फायदा उठा झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग से कर रहा था छेड़खानी...हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

ढोंगी बाबा द्वारा अंधविश्वास का फायदा उठा झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग से कर रहा था छेड़खानी...हुआ गिरफ्तार  ||Chhattisgarh Lions||


बिलासपुर न्यायधानी का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ झाड़-फूक के नाम पर भोले भाले लोगो को गुमराह कर अपने जाल में फंसा उन्हें बर्बाद करने वाले एक ढोंगी बाबा को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है जहां एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा झाड़फूक के नाम पर एक नाबालिग युवती को अपने माया जाल में फंसाकर छेड़खानी की घटना को अंजाम देते आ रहा था। उक्त शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई थी। के पश्चात उक्त शिकायत की भनक लगते ही पोल खुलने के डर से छेड़खानी का उक्त आरोपी तांत्रिक बाबा वहां से फरार हो गया था। उक्त ढोंगी तांत्रिक को सिरगिट्टी पुलिस ने सिलपहरी से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी प्रार्थिया के परिवार में बड़ी बहन के अचानक घर से लापता होने से परेशान चल रहे थे। की उक्त दौरान अचानक प्रार्थिया की भी तबीयत बिगड़ गई। जिसके उपचार हेतु उसका बड़ा भाई 16 नवंबर 2020 को ग्राम धूमा से सुरेन्द्र पटेल को अपनी बहन को झाड़-फूक कराने के लिए रात करीब 8:00 बजे घर लेकर आया था। उक्त ढोंगी तांत्रिक सुरेन्द्र पटेल जो प्रार्थिया को ठीक करने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उससे छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर उक्त ढोंगी तांत्रिक सुरेन्द्र पटेल ने प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी दी। बाद में उक्त घटना के संबंध में प्रार्थिया ने अपने परिजनों को बताई । तब प्रार्थिया के परिजनों ने ढोंगी तांत्रिक सुरेंद्र पटेल के विरुद्ध सिरगिट्टी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। उक्त एफआईआर के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए उक्त ढोंगी तांत्रिक सुरेन्द्र पटेल को आंखिर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment