Your Ad Here!

पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को आत्महत्या करने को किया मजबूर... पत्नी प्रेमी हुए गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को आत्महत्या करने को किया मजबूर... पत्नी प्रेमी हुए गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

चिरमिरी। खड़गवां थाना का एक मामला 306 का सामने आया है। जहाँ लंबित पड़े प्रकरणों का मुआयना खडगवां थाना प्रभारी कर रहे थे उक्त दौरान एक मर्ग के मामले में छानबीन करने के बाद पता चला की उक्त मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा दो वर्षो से अवैध संबंध स्थापित किया जा रहा था और उसी बीच मृतक द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पूर्व मृतक का अपनी पत्नि और उसके प्रेमी का अवैध संबंध को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। जिसमें प्रेमी द्वारा मृतक का गला दबाने की बात सामने आई मृतक की पत्नी और प्रेमी के दबाव व मानसिक प्रताड़ना से दु:खी होकर मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। जैसे-जैसे पुलिस की जाँच-पड़ताल आगे बढती गयी उक्त दौरान मृतक के दोनो पुत्रो ने अपनी माँ के विरुद्ध बयान दर्ज कराया। उक्त दोनो पुत्रो का आरोप है की मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच दो वर्षो से अवैध संबंध जारी था। और उसी वजह से तंग आकर हमारे पिता को आत्महत्या करने को होना पड़ा मजबूर, वहीँ खड़गवां पुलिस को मृतक के पेंट की जेब से टूटी-फूटी शब्दों में लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ उक्त सुसाइड नोट को पुलिस ने जप्त कर लिया तथा उक्त दोनों आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अपनी हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

  • विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट -

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment