Your Ad Here!

घरेलू विवाद के चलते आक्रोशित हो पति ने कुल्हाड़ी मार पत्नी को उतारा मौत के घाट...||Chhattisgarh Lions||

घरेलू विवाद के चलते आक्रोशित हो पति ने कुल्हाड़ी मार पत्नी को उतारा मौत के घाट...||Chhattisgarh Lions||





जांजगीर चाम्पा- जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का सनसनीखेज एक मामला सामने आया है जहाँ राहौद के महका रोड वार्ड नंबर 12 के निवासी लखन यादव ने मामूली घरेलु विवाद के बाद अपनी पत्नी जमुना बाई उम्र- 35 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, उक्त घटना गुरूवार की है जहाँ देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में भारी विवाद हो गया था के पश्चात् पति लखन यादव ने आक्रोशित होकर अपनी पत्नी जमुना बाई पर कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया। उक्त हमले से पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया। उक्त सूचना से मौके पर पहुंची शिवरीनारायण पुलिस ने उक्त आरोपी पति लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment