Your Ad Here!

कोरिया के एमपीव्ही को भुगतान कराने केंद्रीय मंत्री से की गई मुलाकात||Chhattisgarh Lions||

कोरिया के एमपीव्ही को भुगतान कराने केंद्रीय मंत्री से की गई मुलाकात||Chhattisgarh Lions||


कोरिया|| केंद्र सरकार के महिला एंव बाल विकास विभाग एंव गृह विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए चेतना अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ के कोरिया एंव दुर्ग जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में वर्ष 2017 में आरंभ किया गया था जिसमें पिछले एक वर्ष से कोरिया के लगभग 2500 महिला पुलिस मित्रों को महिला एंव बाल विकास के कोरिया जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से भुगतान मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे पहली गलती महिला एंव बाल विकास कोरिया में बैठे अधिकारियों की है जिन्होंने समय रहते राज्य शासन से आबंटन की मांग नहीं की और जब नवीनीकरण का समय समाप्त हो चुका है तो केंद्र सरकार के महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा पांच माह से उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा जब महिला एंव बाल विकास छत्तीसगढ़ के अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि राज्य सरकार के पास पर्याप्त बजट है और उसे व्यय करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति पत्र यानि योजना का पुनः नवीनीकरण पत्र की आवश्यकता है जिसके लिए जून 2020 में ही पूरे प्रपत्र के साथ जानकारी भेजी जा चुकी है जिस पर महिला एंव बाल विकास विभाग के केंद्र सरकार में बैठे मनोज कुमार प्रभात अंडर एंव एसओ से भी बात की गई तो बताया गया कि आईएफडी से कुछ आपत्ति लगाई गई है जिस पर पुनः राज्य सरकार से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली की केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से निरंतर हर 15 दिवस में स्मरण पत्र भेजा गया है,अगर कोई आपत्ति होती तो पिछले पांच माह से आखिर क्यों नहीं कोई पत्र जारी की गई,अगर पत्र जारी किया गया है तो प्रतिलीपी उपलब्ध कराएं। उक्त बढ़ते दबाव और अपने दिए गए अर्नगल बयानों में फंसते देख आनन-फानन में अपना बीच बचाव करने को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को गुरुवार 18/11/2020 को पुनः एक मेल भेजा है। जिसे लेकर ही कोरिया के महिला पुलिस मित्रों का एक प्रतिनिधी मंडल सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव द्विवेदी की अगुवानी में केंद्रीय राज्य मंत्री,आदिम जाति कल्याण विभाग रेणुका सिंह से मुलाकात की गई जिस पर उनके द्वारा आश्वसन दिया गया कि मैं दिल्ली जाकर पूरा संज्ञान लेकर पत्र जारी करवाती हूं और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही कराऊ़गी। उक्त दौरान महिला पुलिस मित्र के रुप में दीपा सिंह,भारती टांडिया,गंगा सक्सेना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सुशीला दास,निशा बंधन,लक्ष्मी सिंह मौजूद रहे।

  • किसन शाह सहा0 जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment