Your Ad Here!

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो द्वारा 40 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन||Chhattisgarh Lions||

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो द्वारा 40 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन||Chhattisgarh Lions|| 

 

कोरिया। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उक्त दौरान उन्होंने लगभग 40 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया। विधायक कमरो ने 15 लाख 41 हजार की लागत से केल्हारी हाट बाजार शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत केलुवा श्रीरामपुर में डेढ़ लाख की लागत से शेड निर्माण, ग्राम पंचायत घाघरा में 8 लाख की लागत से राशन दुकान, ग्राम पंचायत पसौरी में 8 लाख की लागत से पीडीएस भवन तथा बुलाकीटोला में 6 लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक ने लगाई जन चौपाल सविप्रा उपाध्यक्ष ने केल्हारी क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत डोड़की में जनचौपाल लगा केल्हारी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा कई समस्याओ का मौके पर ही निराकरण किया। उक्त दौरान केल्हारी तहसीलदार उत्तम रजक, तहसीलदार राममिलन शर्मा, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य रोशन सिंह, मकसूद आलम, जिला महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल, डोड़की सरपंच रजनी,घाघरा सरपंच पंचवती, बुलाकीटोला उप सरपंच विमल हितकर सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। धान खरीदी केंद्र के चबूतरा स्थल का निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम  चायत डोड़की में निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत भवन व धान खरीदी केंद्र के चबूतरा स्थल का निरीक्षण किया। किसानों के धान खरीदी करने में कोई समस्या न होने पाए इसके लिए आवश्य दिशा निर्देश भी दिए। 

  • प्रदीप कुशवाहा  ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़  की रिपोर्ट - 


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment