धर्म विशेष के विरोध में दंगा-फसाद कर शांति भंग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार…. 6 से 7 आरोपी अब भी फरार….||Chhattisgarh Lions||
अनूपपुर / जिला
मुख्यालय में 26 अगस्त को सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर की
गई आपत्तिजनक पोस्ट पर दूसरे दिन 27 अगस्त को
पूरा नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो युवाओं ने रैली निकाली, उक्त दौरान
कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा हनुमान मंदिर सामतपुर के पास संचालित बंद दुकान का
दरवाजा तोड़ते हुए दुकान के अंदर का पूरा समान फेंकने तथा रेलवे स्टेशन के पास
संचालित दुकान में आग लगाने की शिकायत पर पुलिस ने उक्त अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्रकरण
पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण की विवेचना की गई, उक्त प्रकरण
के विवेचना के दौरान एवं बयान के आधार पर 10 अक्टूबर को
तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त
प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा 19 नवम्बर 2020
को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आरोपी
नरेश कुमार गुप्ता आ० शिव प्रसाद गुप्ता उम्र करीब- 33 वर्ष निवासी
वार्ड क्रमांक 7 अनूपपुर, राहुल अग्रहरी आ० राजेश अग्रहरी उम्र-करीब 20 वर्ष निवासी
वार्ड क्रमांक 6 सामतपुर, राहुल रजक आ० स्व. लाला रजक उम्र करीब- 20 वर्ष निवासी
वार्ड क्रमांक 6 सामतपुर, मनोज राठौर आ० सीताराम राठौर उम्र करीब- 25 वर्ष निवासी
पटौराटोला वार्ड क्रमांक 1 के विरुद्ध धारा 323, 427, 452, 147, 148, 149 तथा गौरव
केवलानी आ० अमरदास उम्र करीब- 25 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग वार्ड क्रमांक 8 के विरुद्ध धारा
323,
147, 148, 149 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश
किया गया है। बाकि के 6 से 7 अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है। उक्त प्रकरण में फरियादी मकसूद अहमद आ०
महमूद अहमद उम्र करीब- 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 एवं मो.
शरीफ आ० शेख सबदल उम्र करीब- 70 वर्ष निवासी मस्जिद रोड अनूपपुर के
शिकायत पर उक्त कार्यवाही की गयी | प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्म विशेष के विरोध
में जहां 27 अगस्त को कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा बलवा
मचाया गया था, उक्त बलवा मचाते हुए कई आसामजिक तत्वो का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर
वॉयरल हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा वॉयरल हुए उक्त वीडियो में सामने आए चेहरो पर कार्यवाही
करने से बचती आ रही है, उक्त वजह से कई आसामजिक
तत्व आज खुलेआम घुम रहे है। वहीं कई गिरफ्तारी ऐसी हुई है, जहां कुछ
लोगो को सिर्फ बयान के आधार पर ही आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उनके
चेहरे बलवा के समय सामने ही नही रहे। अब देखना है कि क्या उक्त पूरे प्रकरण में पुलिस
वीडियो में सामने आ रहे बलवाधारियो के मुख्य चेहरो पर कार्यवाही की जाएगी या फिर
उन्हे बचाने हेतु पुलिस किसी पर भी आरोप मढ़ कर उन्हे गिरफ्तार करेगी।
0 comments:
Post a Comment