Your Ad Here!

पशुओ की तस्करी कर बूचड़खाना ले जाने वाले पशु तस्कर हुए गिरफ्तार.. वाहन सहित आठ नग मवेशी जप्त... ||Chhattisgarh Lions||

पशुओ की तस्करी कर बूचड़खाना ले जाने वाले पशु तस्कर   हुए गिरफ्तार.. वाहन सहित आठ नग मवेशी जप्त... ||Chhattisgarh Lions||

बलरामपुर जिला के थाना कुसमी क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जहाँ अवैध रूप से पशुओ की तस्करी कर ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई तब उक्त सुचना को उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर द्वारा गलफला नदी के आगे जशपुर रोड में यूपी 64 टी 3205 अशोक लीलैंड छोटा हाथी वाहन में 8 नग छोटे-बड़े बैल भरकर बूचड़खाना झारखंड ले जा रहे थे। जिसे मौके पर ही उक्त आरोपी आनंद मरकाम आ० धनपत मरकाम ग्राम करवा पोस्ट गोपालपुर थाना राजपुर, महेंद्र भगत आ० कमल भगत जाति उरांव ग्राम कर्रा थाना राजपुर द्वारा दो रास बैल, 4 गाय 2 बछिया जिसकी कुल कीमत 45000/- रूपये को बूचड़खाना झारखंड की ओर ले जाते ही पकड़ा गया| उक्त संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मवेशियों को बूचड़खाना झारखंड ले जाना स्वीकार कर लिए, उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 4,6, 10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। एवं उक्त आरोपियों के कब्जे से 8 नग मवेशी तथा उक्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया गया| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment