प्रेम जाल में फंसा शादी का झाँसा दे किया दुष्कर्म... शादी से इंकार करने पर हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||
शादी का झाँसा दे दुष्कर्म करने वाले
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जो प्यार भरी बातो में फंसा लगातार करता
रहा दुष्कर्म एवं शादी से इन्कार कर उक्त पीड़िता से करता था विवाद। उक्त आरोपी को घेराबंदी
कर पुलिस ने पकड़ कर उक्त दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजवा दिया गया है। उक्त संबंध
में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद इलाके का है जहां की
पीडिता ने दिनांक 20.11.2020 को अपने माता- पिता के साथ सिटी कोतवाली
गरियाबंद थाना पहुँच कर वहां मौजूद थाना प्रभारी विकास बघेल को लिखितरूप में शिकायत
दर्ज करा बताई कि उक्त आरोपी हरीश सुर्यवंशी द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसा प्यार
भरी बातों बोल लगातार उक्त पीडिता से दुष्कर्म करता रहा तथा उक्त पीडिता द्वारा शादी
करने को कहने पर वह साफ़ इन्कार करते हुए अपने पिता के साथ मिलकर उसे गाली-गलौच देकर
मारपीट किया उक्त शिकायत पर अपराध क्रमांक 248/2020 धारा 376(2),
294, 34, 324 भादवि दर्ज कर एक
विशेष टीम बना उक्त आरोपी हरीश सूर्यवंशी की पतासाजी की जा रही थी। उक्त दौरान कोतवाली
पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के घर की घेराबंदी कर उक्त आरोपी को अपने गिरफ्त में
लेकर दिनांक 26.11.2020 को उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय
के समक्ष पेश किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्र0आर0 डिगेश्वर
साहू, मनीष वर्मा, आर0 शिवलाल
तिर्की, सुनील नेताम, आशीष
सपहा, रविशंकर सोनवानी, दिलीप
तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
- गिरफ्तार आरोपी:- हरिश सुर्यवंशी पिता नवलराम सुर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 ग्राम छिंदौला थाना व जिला गरियाबंद(छ0ग0)
0 comments:
Post a Comment