Your Ad Here!

ग्राहकों से पैसा की ठगी करने वाले बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

ग्राहकों से पैसा की ठगी करने वाले बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

जशपुर : मामले की जानकारी के अनुसार उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी इलेक्शन वैष्णव कलस्टर मैनेजर स्पंदना स्पूर्ति लिमिटेड फायनेंसियल बैंक दरबारी टोली जशपुर द्वारा जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में शिकायत दर्ज कराया गया था की स्पंदना स्पूर्ति लिमिटेड फायनेसियल बैंक शाखा दरबारी टोली जशपुर के बैंक मैनेजर रमेश साहू द्वारा अपने कार्यकाल में बैंक से लिये लोन ग्राहकों के ऋण किश्त जुमला रूपये 2,38,467 को लेकर बैंक में जमा न करते हुए छल कर अमानत में खयानत किया। जिस पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा उक्त शिकायत की जांच कार्यवाही की गई। उक्त जांच में आवेदक इलेक्शन वैष्णव, गवाह शीला भगत, विफनी बाई, राजमनी बाई, सुमित्रा, अवनि गोस्वामी, कष्टी, जयमुनी, सुबला नायक, बिरसमुनी, रूखमनी बाई, गायत्री बाई, पुतली बाई, नीलम, रंजीता मिंज, नफीसा, साहिदा खातून, खैरून का कथन लिया गया एवं उक्त जांच में पाया गया कि स्पंदना स्पूर्ति फायनेंसियल लिमिटेड दरबारी टोली जशपुर से लोन लेकर उक्त लोन का किश्त अलग-अलग बैंक मैनेजर रमेश साहू के पास जुमला 2,38,467 रूपये देकर पावती लिया गया है। उक्त आरोपी रमेश साहू द्वारा उक्त रकम को बैंक में जमा न कर स्वम् गबन कर अमानत में खयानत कर छल-कपट कर उक्त लोन की किश्त रकम को लेकर बैंक कार्य छोड़कर कही भाग गया। उक्त शिकायत की जांच में उक्त आरोपी रमेश साहू के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 252/20 धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर दिनांक 26-11-2020 को उक्त आरोपी रमेश साहू को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, 00नि0 हीरालाल बाघव, 00नि0 जे0आर0 चौहान, प्रथान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षक रितेश बघेल, आरक्षक किशुन साय पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment