Your Ad Here!

शिक्षकों ने संविधान दिवस पर सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर जो को याद कर... भारत के संविधान का किया वाचन...||Chhattisgarh Lions||

शिक्षकों ने संविधान दिवस पर सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर जो को याद कर... भारत के संविधान का किया वाचन...||Chhattisgarh Lions||

मनेंद्रगढ़/शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर शासन द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने भारत देश के अमोघ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया|  उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ एसके शुक्ला, अर्चना वैष्णो, सुशीला एक्का, सत्येंद्र कुमार सिंह, गायत्री बोस, टी विजय गोपाल राव, राजीव सोनी ,सतीश उपाध्याय, नारायण प्रसाद तिवारी, अशोक साहू, बलराज दास अंजलि सिंह , सुनीता कोल, सविता राय, कमलेश पटेल, अन्ना मेरी ,कंचन दुबे, कमलेश पटेल कार्यालय सहायिका निहारिका ,सुमित्रा ,शिवप्रसाद पैकरा ,सुनील लहरे,सीमा आदि उपस्थित रहे।

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment