कृषि विभाग द्वारा किसानों को रवि फसल की बीज सहित कीटनाशक दवाईयां भी निशुल्क वितरण की गई... किसानो में ख़ुशी की लहर ||Chhattisgarh Lions||
कोरिया जिला के
जनकपुर में 20 नवंबर 2020 को कई योजनाओं के
तहत कृषकों को लाभान्वित करने कृषि विभाग द्वारा उक्त कृषको को बीज वितरण किये गए।
हम आपको बता दें की जनकपुर के भगवानपुर में आर.के.वी.वाई. योजना के तहत सरसों मिनी
किट का वितरण किया गया वही एम.एफ.एस.एम् योजना के तहत चना प्रदर्शन जनपद स्थाई समिति
की अध्यक्षा श्रीमती रूपा जयसवाल के समक्ष कराया गया जहां भगवानपुर के सभी वर्ग के
किसानों ने इसका लाभ उठाया ।उक्त अवसर पर एसडीओ, आरईओ तथा उनकी पूरी टीम के
समक्ष उक्त किसानों को रवि फसल की बीज निशुल्क वितरण की गई। साथ ही कीटनाशक
दवाइयां भी उन्हें निशुल्क वितरण की गई।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment