रेलवे सुरक्षा बल की ताबड़तोड़ कार्यवाही रेल पटरी की चोरी करने वाले 05 आरोपी हुए गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||
रेलवे परिक्षेत्र डोमनहिल साइडिंग में हुई चोरी की घटना जहाँ
दिनांक 18/11/20 को DSCNL/BSP की
सूचना पर कि डोमनहिल साइडिंग के पास किमी न. 967/6-7 में 10 नग रेल पोस्ट(90R) को अज्ञात चोरो द्वारा काटकर चोरी
कर लिया गया है| उक्त मामले की जाँच उप.नि /सुनीता मिंज /रे.सु.ब/पोस्ट/ मनेन्द्रगढ़
जो अपने मातहत अधिकारी स्टॉफ एव निरीक्षक/सी.आई.बी /अनूपपुर के साथ संयुक्त रूप से
पतासाजी किये जाने के दौरान दिनांक 19/11/2020 को समय करीब 02:05 बजे डोमनहिल साइडिंग
एवं बीसन चमन दफाई जाने वाली कच्ची सडक के बीच एक पिकप वाहन क्रमांक MP 18 GA 0656 मे 12 नग कटे हुए 90R रेल के साथ 05 व्यक्तियो जिसमे रामप्रकाश
केवट (चालक), रहमत
खान, रोशन
कुमार, सत्यनारायण
सिंह, संतोष
सिंह (रिसीवर) को पकड़ कर पूछताछ किये जाने पर उक्त रेल को डोमनहिल साइडिंग से चोरी
करना स्वीकार किये तब उक्त मौके पर ही कागजी कार्यवाही कर उक्त सभी आरोपियों को RP (up)एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रे.सु.ब/पोस्ट/मनेन्द्रगढ़
मे अपराध क्रमांक 09/20 दर्ज किया गया एवं उक्त सभी आरोपियों को आज दिनांक
20/11/20 को उचित कार्यवाही हेतु SRM /BSP के समक्ष पेश किया जायेगा उक्त चोरी
की जप्त संपत्ति 35.75 मी 90R रेल की अनुमानित कीमत 28,700/- रु आँकी गई है| आरोपी संतोष सिंह
की निशानदेही पर उसके सडक दफाई चिरमिरी स्थित कबाड़ दुकान को चेक करने पर किसी प्रकार
की रेलवे संपत्ति नहीं पाई गयी | इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों
में हड़कम मचा हुआ है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment