Your Ad Here!

एक पुलिस आरक्षक को विवाहित महिला से अवैध संबंध रखना पड़ा भारी... पति को नशीले पदार्थ पिलाने के बाद मनाता था महिला के साथ रंगरलिया... हुआ निलंबित ||Chhattisgarh Lions||

एक पुलिस आरक्षक को विवाहित महिला से अवैध संबंध रखना पड़ा भारी... पति को नशीले पदार्थ पिलाने के बाद मनाता था महिला के साथ रंगरलिया... हुआ निलंबित ||Chhattisgarh Lions||


कोरबा|| सरमंगला चौकी में पदस्त एक पुलिस आरक्षक को विवाहित महिला से अवैध सम्बन्ध रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उक्त आरक्षक पर यह आरोप लगाया गया है कि वह पहले उक्त महिला के पति को नशीले पदार्थ पिला देता था उसके बाद उक्त महिला से अवैध सम्बन्ध बनाता था। उक्त मामले की शिकायत पर जाँच के पश्चात् उक्त आरक्षक को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उक्त मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरमंगला चौकी में पदस्थ आरक्षक खिलावन राम डहरिया जो सिचाई कालोनी में रहने वाले गणेश नवरंग की पत्नी पर पूर्व से गंदी नियत रखते आ रहा था तथा उक्त आरक्षक रात में घर आकर उक्त महिला के पति को नशीले पदार्थ का सेवन करा देता था उसके बाद वह उक्त महिला के साथ गुलछर्रे उडाता था। उक्त महिला के पति गणेश नवरंग को जब उक्त बात का शक हुआ तब उक्त मामले की शिकायत उसने सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष कर दिया उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जाँच के आदेश जारी किये गए। तब उक्त आरक्षक के विरुद्ध की गयी शिकायत जाँच में सही पाए जाने पर उक्त आरक्षक खिलावन राम डहरिया को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment