52 परियो के 04 आशिक हुए गिरफ्तार...7300/- रूपये नगद सहित अन्य सामाग्री जप्त... ||Chhattisgarh Lions||
थाना पटना इंचार्ज प्रभारी ओमप्रकाश दुबे के नेतृत्व में
जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई दिनांक 07.11.2020 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम
बुढार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप निर्माणाधीन खुले मकान में कुछ जुआरियों द्वारा
रुपयों/पैसे का हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से कटपत्ती नामक जुआ का खेल खेल रहे
हैं| उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी कार्यवाही कर आरोपीगण जुआ खेलते रंगे
हाथों पकड़े गए
आरोपी-1 कृपाशंकर आ० नागेदमणी विश्वकर्मा उम्र करीब 35
वर्ष
आरोपी-2 विकेश यादव आ० रामगोपाल यादव उम्र करीब 24 वर्ष
आरोपी-3 विजय यादव आ० मूलचंद यादव उम्र करीब 28 वर्ष
आरोपी-4 आसिफ खान आ० रहमान खान उम्र करीब 27 वर्ष
उक्त सभी आरोपियों के कब्जे से कुल नगद रकम 7300/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते सहित अन्य सामग्री जप्त कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 265/2020 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है| पटना पुलिस द्वारा जुआरियों एवं अवैध कारोबारों में लिप्त व्यक्तियो पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना पुलिस थाना इंचार्ज स.उ.नि. ओम प्रकाश दुबे, स.उ.निरीक्षक लवांग सिंह, आरक्षक राम सिंह, अंबुज सिंह, मो.हाफिज कुरैशी, कन्हैया लाल, समीर राय, सैनिक हरिशचंद्र का सराहनीय योगदान रहा
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment