POLICE UPDATE :: सरगुजा संभाग के किसी भी जिले में नशीले मादक पदार्थो के कारोबारियों पर अब बड़ा शिकंजा कसने... एक्शन लेते हुए आईजी डांगी ने शिकायत हेतु जारी की मोबाइल नंबर... कार्यवाही न करने वाले पुलिसकर्मियों में मचा हड़कम...
नशीले मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने
वालों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी जो इस समय एक्शन मूड में
आकर सोशल मीडिया के मार्फ़त ट्वीट कर आम नागरिको को नशे के विरुद्ध अपनी मुहिम में जोड़ते हुए आईजी
डांगी ने ट्वीट कर सरगुजा संभाग के किसी भी जिले में नशीले मादक पदार्थो का
कारोबार करने वालों की जानकारी देने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। साथ
ही आईजी डांगी ने अपने ट्वीट में लिखा की नशीले मादक पदार्थ की जानकारी होने पर आप
मुझे मोबाइल नंबर 9479193500 पर अपना संदेश भेज कर
समाज सेवा में बड़ा योगदान दे सकते हैं। जानकारी देने वाले उक्त शख्स की पहचान
गोपनीय रखी जाएगी। ज्ञात हो
की विगत दिनों तेजतरार्र सरगुजा रेंज के पुलिस पुलिस महानिरीक्षक
रतन लाल डांगी ने मंगलवार को लापरवाही बरतने वाले दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच
कर वहीँ दो एएसआई का तबादला भी कर दिये थे । जानकारी के अनुसार उक्त पुलिसकर्मियों
के विरुद्ध वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार कार्यवाही में लापरवाही की
शिकायते आ रही थी एवं उक्त शिकायत सही
पाये जाने पर उनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई। वहीं आईजी डांगी
द्वारा सोशल मीडिया के मार्फ़त नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा अहम् कदम
उठाया गया है । हम आपको बता दे की आईजी डांगी द्वारा उठाये गए उक्त कदम के खबर
का पता चलते ही नशीले मादक पदार्थो के कारोबारियों एवं जानते हुए भी उक्त अवैध
कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही न करने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर भी संकट के बादल
मंडराते नजर आ रहे है | अब किसी की खैर नहीं...
- प्रिंस शर्मा – छत्तीसगढ़ लायंस
0 comments:
Post a Comment